नई दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि भवन, नई दिल्ली में डीडी-किसान के स्टूडियो के शुभारंभ के दौरान कहा कि किसानों को जागरूक करने और नवाचार के प्रति प्रेरित करने में डीडी किसान की अह्म भूमिका रही है। तोमर ने कहा कि कृषि मंत्रालय में डीडी किसान के स्टूडियो खुलने से किसानों तक उनके उपयोग की सूचना पहुंचाने में आसानी होगी।
तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के जीवन में बदलाव आया है। किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और नवाचार की ओर भी बढ़ रहे हैं। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत 08 वर्षों में किसानों के जीवन में बदलाव आया है और किसानी के क्षेत्र में भी आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है।
ऐसे समय में किसान टेक्नॉलॉजी से जुड़े, वर्तमान परिवेश को पहचानें, महंगी फसलों की ओर जाएं व मुनाफे की खेती करें, इस दृष्टि से सरकार व किसानों के बीच डीडी किसान चैनल एक सेतु का काम करता है।
इस स्टूडियो की स्थापना से मंत्रालय की गतिविधियों, कार्यक्रमों व मिशन की अद्यतन जानकारी त्वरित गति से किसानों और अन्य हितधारकों तक पहुंचेगी। उन्होंने कृषि भवन में स्टूडियो खोलने के लिए दूरदर्शन व डीडी-किसान को धन्यवाद दिया।