महिला शिक्षक के हत्यारे समेत तीन आतंकवादी  मुठभेड़ में ढेर

श्रीनगर। कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में महिला स्कूल शिक्षक के कथित हत्यारे सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आतंकवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तीसरे दिन कुलगाम के मिशीपोरा इलाके में आज स्कूल शिक्षक रजनी बाला हत्याकांड के संदिग्ध सहित हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गये।

इस गांव में 14 जून को तलाशी अभियान शुरु किया गया था और इन तीन दिनों के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दो बार आमना सामना हुआ। दोपहर को हुये आमने सामने में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 जून को जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया।

हालांकि इस दौरान वहां छिपे हुए आतंकवादी शुरुआती गोलीबारी के बाद लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे और सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास करते रहे लेकिन वह मजबूत घेरा तोड़ नहीं पाये। इस बीच आज आतंवादियों से फिर आमना सामना हो गया इसमे हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए मृतकों में एक की पहचान मोहन पोरा कुलगाम के जुबैर सोफी के रूप में की गयी है।

यह 31 मई को हुयी रजनी बाला नाम की अध्यापिका की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया कि मारे गये दूसरे आतंकवादी की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि अभी यह अभियान जारी है। कुलगाम जिले के गोपालपोरा में सरकारी स्कूल की अध्यापिका रजनीबाला की 31 मई को हत्या कर दी गयी थी।

इस महीने में की जा रही लक्षित हत्याओं में रजनी बाला का नाम भी शुमार है। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य मुठभेड़ अन्नतनाग जिले में हुयी यहां एक आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

Leave a Reply