पानी की कहीं बर्बादी तो कहीं मारामारी, मजियाखेत में नाले में बह रहा पानी, मंडलसेरा में लोग कई दिनों से प्यासे
बागेश्वर। नगर में लाइनों की नियमित मरम्मत नहीं होने से कहीं पानी की बर्बादी तो कहीं पानी की मारामारी हो रही है। इस व्यवस्था पर लोगों का जल संस्थान के खिलाफ रोष पनपने लगा है।
उन्होंने जल्द लीकेज नलों की मरम्मत करने तथा वितरण व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। मालूम हो कि मंडलसेरा क्षेत्र में लंबे समय से पानी का संकट बना हुआ है। लोग एक हैंडपंप से प्यास बुझाने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर मजियाखेत क्षेत्र में पानी की लाइन लीक होने से पानी की बर्बादी हो रही है।
पानी नालियों में बह रहा है लोग घरों में प्यासे हैं। उपभोक्ताओं ने जल संस्थान से लाइनों की नियमित जांच करने और लीकेज नलों को ठीक करने की मांग की है। उमा, चंद्रा, हेमा, कैलाश, रमेश तथा हरीश का कहना है कि पेयजल लाइन लीक होने से उनके घरों में नियमित पानी नहीं आ रहा है।
इससे लोग परेशान हैं। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ा ने बताया कि लीकेज नलों को जल्द ठीक करा दिया जाएगा। किसी ने अभी तक इस तरह की शिकायत विभाग में नहीं की है।