कोलकाता। चमड़ा का कारखाना में आग लगने से दो दमकलकर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीषण आग पर छह घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं, फैक्ट्री का ओवरहेड शेड गिरने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
टेनरी के पास के घरों और बहुमंजिला अपार्टमेंट के सभी लोगों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले मेहर अली लेन स्थित टेनरी में शाम करीब साढ़े छह बजे लगी।
ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग पूरी फैक्ट्री में तेजी से फैल गयी। दमकल अधिकारी ने कहा कि उनके दो जवान आग बुझाने के दौरान घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा,”करीब 15-16 दमकल की गाड़यिां मौके पर मौजूद है।
आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राज्य के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि संकरी गली ने दमकल कर्मियों का काम मुश्किल कर दिया है। मंत्री ने कहा,”दमकलकर्मी अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि कोई भी फैक्ट्री में नहीं फंसा है।