देश में रोजगार के अवसर बढ़े, मजदूरों के कल्याण के लिए के प्रतिबद्ध है सरकार

नयी दिल्ली। गुरूग्राम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 187वीं बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और सरकार संगठित और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए प्रतिबद्ध है।

कामगारों और मजदूरों के कल्याण के लिए  प्रतिबद्ध है सरकार

सरकार संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में कामगारों और मजदूरों के कल्याण के लिए के लिए प्रतिबद्ध है।ईएसआईसी अस्पतालों में मजदूरों

की स्वास्थ्य जांच की जाएगी और कारखानों तथा एमएसएमई समूहों को एक इकाई माना जाएगा , वहीं ईएसआईसी निवारक स्वास्थ्य जांच के लिए उनके साथ समन्वय करेगा। पहले प्रायोगिक परियोजना के तहत कुल 15 शहरों में स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

ईएसआईसी की लंबित परियोजनाओं में तेजी लाई जाएगी

ईएसआईसी की लंबित परियोजनाओं में तेजी लाई जाएगी और साथ ही ईएसआईसी के अस्पतालों के निर्माण कार्य के साथ-साथ डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपलब्धता का ध्यान रखा जाएगा और गरीबों की सेवा करने वाले ईएसआईसी अस्पतालों में शामिल होने के लिए डॉक्टरों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि ईएसआईसी द्वारा डॉक्टरों और कर्मचारियों के पारिश्रमिक को संशोधित किया जाएगा।

Leave a Reply