देहरादून। उत्तराखंड में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता थी। शनिवार की सुबह भूकंप के झटका महसूस करने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 5:03 बजे महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटके प्रदेश के उत्तरकाशी जिले के तकरीबन 39 किलोमीटर पूर्व में महसूस किए गए हैं। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से जिले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। ये पहली बार नहीं है कि उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। पहले भी कई बार यहां भूकंप आ चुका है।
वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार का कहना है कि यह भूकंप राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच में आया है और इससे स्पष्ट भी होता है कि भूगर्भ में तनाव की स्थिति लगातार बनी है। पिछले रिकॉर्ड भी देखें तो अति संवेदनशील जिलों में ही सबसे अधिक भूकंप रिकॉर्ड किए गए हैं।