निषाद पार्टी ने दिया उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन

देहरादून। राष्ट्रीय निषाद पार्टी ने उत्तराखण्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने की

घोषणा की है। पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया

सलाहकार सुरेन्द्र कुमार एवं सुशील राठी को अपना समर्थन पत्र सौंपा।

पढ़े-मोदी ने किसानों को कुचलने वाले के मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा: राहुल

निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चैतन्य यादव ने उत्तराखण्ड में कांग्रेस के सभी

प्रत्याशियों के समर्थन की घोषणा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब, निर्धन,

बेसहारा, पिछड़े सभी की लड़ाई लड़ती है। पिछली कांग्रेस सरकारों ने जो योजनायें

इन वर्गों के लिए चलाई थी उसके आधार पर व कांग्रेस ने जो अपने चुनावी प्रतिज्ञा

पत्र घोषणा पत्र में कमजोर वर्गों के लिए जो-जो योजनायें, कार्यक्रम घोषित किये

हैं उनसे प्रभावित होकर कांग्रेस के लिए काम करने का निश्चय किया है।

पढ़े-उत्तराखंड में 10 साल में बढ़े 19 लाख मतदाता, मैदान में अप्रत्याशित वृद्धि

इस अवसर पर निषाद पार्टी का स्वागत करते हुए सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि कमजोर वर्ग की लड़ाई कांग्रेस ने सदैव लड़ी है। इस अवसर पर निषाद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु कश्यप ,मनीष कश्यप प्रदेश महामंत्री ,राजपाल कश्यप ,विनीत कश्यप आदि दर्जनों लोग उपस्तिथ थे।

 

Leave a Reply