देहरादून । भाजपा प्रत्याशी ब्रिज भूषण गैरोला ने भारी बारिश के बावजूद, हर्रा वाला कुड़कावाला, शत्ति वाला, माधव वाला, झदोन्द, झबरावाला, बुल्ला वाला ,सहित दर्जनों स्थानों पर सभाएं एवं जनसंपर्क किया।
बृज भूषण गैरोला को जगह-जगह लोगों का जोरदार समर्थन और सहयोग मिल रहा है। अपनी सभाओं में उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकारों ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। देश की दशा और दिशा बदली है। विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा, कर्णप्रयाग रेल जैसे बड़े-बड़े कार्य हुए हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला का चौमुखी विकास किया है: गैरोला
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला का चौमुखी विकास किया है। डोईवाला क्षेत्र में सिपेट, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र, कैंसर व जच्चा बच्चा अस्पताल, नेचर पार्क, सड़कों का जाल ,सुचारू पेयजल व्यवस्था , बस अड्डा तहसील भवन निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
उन्होंने विकास की जिस सोच के साथ कार्य किया है उन्हें वे और आगे बढ़ाने का काम करेंगे और क्षेत्र के विकास में और जन सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे।
क्षेत्रवासियों द्वारा दिए जा रहे हैं सहयोग और प्रेम के आधार पर वह कह सकते हैं कि भाजपा डोईवाला से प्रचंड जीत हासिल करेगी।
जनसंपर्क व सभाओं में उनके साथ पूर्व दर्जाधारी करन बोरा, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, अशोक राज पवार, राजकुमार राज, नगीना रानी, पंकज शर्मा, भारत मनचंदा, अभिषेक लोधी, सुमित लोधी, मनोज कांबोज, प्रताप बिष्ट, शिव प्रकाश सती, जनरल सिंह, मनवर नेगी नरेंद्र नेगी,जे पी गैरोला, मनीष नैथानी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।