पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ) परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर बिहार में छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस बीच ऑनलाइन कोचिंग क्लास चलाने वाले पटना के चर्चित टीचर खान सर व अन्य कुछ कोचिंग संस्थानों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
छात्रों को विरोध और हिंसा के लिए उकसाने का खान सर पर आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि बिहार में बीते कुछ दिनों से कई छात्र RRB NTPC Exam में विसंगति और ग्रेड-D में सीबीटी -2 परीक्षा का विरोध कर रहे हैं।
पटना के राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल पर सोमवार को हजारों परीक्षार्थियों ने 5 घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों को रोका और प्रदर्शन किया। इसके बाद बुधवार को गुस्साए छात्रों पर जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो उन्होंने श्रमजीवी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी थी। ऐसे में खान सर के साथ-साथ कुछ अन्य कोचिंग संस्थानों और 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।