देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड में अनाथ हुए बच्चों को आगामी 31 जनवरी तक आपदा राहत राशि उपलब्ध कराकर इसकी जानकारी शासन को भी देने को कहा है।
इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की जानकारी बेहद जरूरी है।
इसलिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और आईसीडीएस सुपरवाइजर की टीम बनाकर अनाथ बच्चों का सर्वेक्षण भी किया जाए।