इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए। पुलिस के आतंकवादी निरोधी विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि क्वेटा जिले के पूर्वी बाईपास क्षेत्र के पास शनिवार देर रात उस वक्त यह मुठभेड़ हुई जब सीटीडी अभियान कार्य में व्यस्त थी। इस दौरान कुछ आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि कथित आतंकवादी इस्लामिक स्टेट ग्रुप से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक आतंकवादी के पास से करीब बीस लाख पाकिस्तानी रुपये भी बरामद किए गए। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद विरोधी पुलिस ने छापेमारी स्थान से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक भी जब्त किए।