चुनाव आयोग ने की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोरोना की स्थिति की समीक्षा

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ अगले वर्ष की शुरुआत में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की है।

चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने विस्तृत चर्चा की। बैठक में विशेष तौर पर उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में राज्यों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के प्रसार के मुद्दे पर चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर स्थिति का आकलन किया।

स्वास्थ्य सचिव ने आयोग को वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए हाल के दिनों में जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल और गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के बारे में भी जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा है कि आयोग अगले महीने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

Leave a Reply