नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए दिल्ली सरकार पूरी तैयारी के साथ अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के मामले में विशेषज्ञों से बात की गयी है। यह बिल्कुल नया वैरिएंट है, इसके फैलाव को लेकर भी अभी दुनियाभर में अनिश्चितता बनी हुई है। इसका प्रभाव क्या है, इस पर भी अनिश्चितता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के विशेषज्ञों ने डीडीएमए को अवगत कराया है और उन्होंने कहा कि वह भी नजर रखे हुए है और सरकारों को भी नजर बनाये रखना है लेकिन तैयारी में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर मामले बढ़ते हैं तो इसके लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं।