16 शहीदों के आंगन से एकत्र की गयी पवित्र पावन मिट्टी

नैनीताल। देहरादून में प्रस्तावित ऐतिहासिक सैन्यधाम के निर्माण के लिए नैनीताल जिले के 16 शहीदों के आंगन से पवित्र पावन मिट्टी एकत्र की गयी। इस दौरान माहौल एकदम देशभक्ति पूर्ण रहा।

उत्तराखंड के सैनिक कल्याण विभाग द्वारा राजधानी देहरादून में शहीद सैनिकों की पावन स्मृति में एक ऐतिहासिक सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में इन दिनों राज्य के विभिन्न हिस्सों में शहीद सम्मान यात्रा संचालित की जा रही है।

इस यात्रा के तहत शहीद सैनिकों के घरों के आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत प्रशासनिक, सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, पुलिस और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सोमवार को 16 शहीदों के घर जाकर उनके आंगन से सैन्य धाम के लिए मिट्टी एकत्र की गई।

जिन शहीदों के घर शहीद सम्मान यात्रा के माध्यम से पवित्र मिट्टी एकत्र की गई उनमें शहीद सैनिक किशन राम बीजपुर चोरगलिया, शहीद सुबेदार कल्याण सिह लछमपुर कुंवरपुर, शहीद नायक दरपान सिह हिम्मतपुर कुंवरपुर, शहीद मेजर चन्द्र शेखर मिश्रा शौर्यचक्र शक्तिधाम नरीमन चौराहा, काठगोदाम, शहीद नायक दया किशन आवास विकास, हल्द्वानी, शहीद मेजर भीम सिह कार्की कलावती कालोनी, हल्द्वानी, शहीद हवलदार होशशियार सिह बसेडा बृजवासी कालोनी, हल्द्वानी, शहीद सूबेदार मेजर धरम सिह मुखानी गोकुल धाम, शहीद ले. हेमन्त सिह महर शौर्य चक्र शिवपुरम हरीनगर, शहीद सैनिक गोधन सिह नियर शिव मन्दिर हरिपुर नायक, हल्द्वानी, शहीद नायक पवन कुमार पंत नरंसिंह तल्ला, कमलुवागांजा, हल्द्वानी, शहीद सैनिक किरन चन्द्र जोशी गुनीपुर धौना, लामाचौड, हल्द्वानी, शहीद नायब सूबेदार उमेद सिह, पनियाली, कठघरिया, शहीद हवलदार तिलक चन्द्र महरा गांव, कठघरिया, शहीद सैनिक धन सिह हिम्मतपुर, मल्ला, हल्द्वानी एवं शहीद सैनिक राम सिह सेना मेडल बिठौरिया नं-01, हल्द्वानी के शहीदों के घरों से मिट्टी लेकर सैन्य धाम हल्द्वानी शामिल हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री बंशीधर भगत, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर सेवानिवृत्त बीएस रौतेला, पार्षद गोविन्द सिह बडथी सहित पूर्व सैनिक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि कल मंगलवार को कोटाबाग एवं रामनगर ब्लाक के लिए शहीद सम्मान यात्रा संचालित की जाएगी और शहीदों के घर जाकर उनके आंगन से पवित्र मिट्टी एकत्र की जायेगी।

Leave a Reply