नयी दिल्ली। सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पर गालियों का सामना करना पड़ा लेकिन फेसबुक ने इन अभद्र टिप्पणियों को हटा लिया है।
भारत को अपने पहले विश्व कप मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। शमी भारतीय टीम में एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी हैं। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया था की उनकी टीम को पाकिस्तान ने खेल के हर विभाग में धो दिया था।
फेसबुक कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, किसी को भी कहीं भी प्रताड़ित होने की जरूरत नहीं है और हम इस बात को अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं होने देना चाहते। हमने तत्काल भारतीय क्रिकेटर को निशाना बनाकर की गयी इन टिप्पणियों को तत्काल हटा दिया है।
शमी एक प्रतिबद्ध और विश्व स्तरीय गेंदबाज:तेंदुलकर
क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने शमी का बचाव करते हुए ट्विटर पर कहा, ‘‘जब हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं तो हम हर उस खिलाड़ी का समर्थन करते हैं जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है। मोहम्मद शमी एक प्रतिबद्ध और विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। किसी भी खिलाड़ी की तरह उनका भी एक खराब दिन हो सकता है। मैं शमी और टीम इंडिया का समर्थन करता हूं।
शमी को मिला सहवाग का समर्थन
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने शमी का बचाव किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मोहम्मद शमी पर जिस तरह का ऑनलाइट अटैक हुआ है, वह काफी चौंकाने वाला है।
हम मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं, वो एक चैम्पियन हैं और जो भी भारतीय की कैप पहनता है उसके दिल में भारत बसता है। शमी हम तुम्हारे साथ हैं। अगले मैच में दिखा दो जलवा।