देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य निर्धारित समय से लगभग दो महीने पहले ही पूरा कर लिया गया है।
धामी ने सचिवालय में बताया कि अगस्त माह में वैक्सीन की आपूर्ति कम होने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य बहुत धीमा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से राज्य को पर्याप्त वैक्सीन मिलने के बाद हमने राज्य में दिसम्बर तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया।
उन्होंने बताया कि हमने इस लक्ष्य को अक्तूबर महीने में पूरा कर लिया है। धामी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं तथा स्वास्थ्य कारणों से वैजसीनेशन न कराने वालों को छोडकर राज्य में 74 लाख लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 34.64 लाख व्यक्तियो को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने कुल 77.27 लाख लोगों के वैजसीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया था। इनमें स्वास्थ्य कारणों अथवा गर्भवती महिलाएं ही अवशेष रहीं है। उन्होंने यह लक्ष्य पूरा करने में सहयोग देने वाले स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, मीडिया सहित अन्य विभागों और संगठनों का आभार भी व्यक्त किया।