भारत ने डीएनए आधारित दुनिया का पहला टीका बनाया : प्रधानमंत्री
आतंकवाद को लेकर मोदी ने दुनिया को किया आगाह
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत ने डीएनए आधारित दुनिया का पहला टीका बनाया है। मोदी ने कोविड-19 महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। प्रधानमंत्री ने विश्व के टीका उत्पादकों को भारत में टीका उत्पादन करने का आग्रह भी किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा, डेढ़ वर्षो से पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा भारत यूपीआई के माध्यम से रोजाना 350 करोड़ से अधिक भुगतान किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान को लताड़ा, अफगानिस्तान पर जताई चिंता
मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उसे लताड़ा और अफगानिस्तान के हालात पर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जो देश प्रतिगामी सोच के साथ-साथ आतंकवाद को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें यह समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। यह सुनिश्चित किया जाना बहुत जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए न हो। हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा कि वहां की नाजुक स्थिति का कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश न करे।