राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में अमित शाह ने कहा, गांव में होगा सहकारी समितियों का गठन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करते करते हुए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा  की वर्ष 2021 -2022  में नई सहकारिता नीति लाई जाएगी और इसके कामकाज में सुधार के लिए कानून मैं बदलाव किए जाएंगे। शाह ने कहा, गांव -गांव में सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा। वर्तमान में करीब 10 गांवों पर पैक्स व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि सहकारिता के विकास के लिए राज्यों के साथ सहकार भाव से काम किए जाएंगे और उनके साथ कोई टकराव नहीं होगा। साकार क्षेत्र में आंतरिक परिवर्तन की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में चुनाव और भर्ती पारदर्शी तरीके से होगा। कर्मचारियों का कौशल विकास करने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा साफ नियत के साथ संकल्प लेना होगा और कठोर परिश्रम के साथ संघवाद के भाव से काम करना होगा तभी सफलता मिलेगी।

Leave a Reply