जौलीग्रांट एयरपोर्ट की बाउंड्री तोड़ कर देर रात रनवे पर दौड़ लगाने लगा हाथी
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट की बाउंड्री तोड़ कर देर रात रनवे पर दौड़ लगाने लगा हाथी ।बड़ी मुश्किल से वनकर्मियों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। वन विभाग के मुताबिक देर रात एक हाथी जंगल से भटककर जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास आ धमका।
हाथी एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल तोड़कर अंदर घुस गया। सुरक्षा कर्मियों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया।
उसके टस से मस नहीं होने पर आतिशबाजी की और हवाई फायर किए। उसके बाद हाथी जंगल की ओर भागा। गनीतम रही कि रात के वक्त एयरपोर्ट पर लोग नहीं थे। दिन की बात होती और उसी वक्त किसी विमान को लैंड करना होता तो बड़ी दिक्कत हो सकती थी। हाथी लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता था। वन विभाग के कर्मचारियों ने सूजबूझ से हाथी को जंगल में खदेड़ दिया।