महंगाई की मार, टॉप टेन प्रदेशों में उत्तराखंड
देश में 5.3 तो उत्तराखंड में 5.39 फीसद रही महंगाई दर , सूबे के ग्रामीण क्षेत्र में महंगाई 3.91 फीसद
देहरादून। महंगाई की मार प्रदेश की जनता पर इस साल अगस्त में पिछले साल अगस्त के मुकाबले ज्यादा तीखी है। महंगाई के मामले उत्तराखंड देश के टॉप टेन प्रदेशों में शामिल है उत्तराखंड में देश की
औसत महंगाई दर से से भी ज्यादा महंगाई दर रही है। देश में जहां महंगाई दर 5.3 प्रतिशत रही वहीं उत्तराखंड में उससे ज्यादा यानी 5.39 फीसद रही है।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से हाल में जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक देश में तेलंगाना में सबसे ज्यादा महंगाई दर 7.92 फीसद है जबकि सबसे कम में असम में 2.65 प्रतिशत है।
हिमाचल में महंगाई दर उत्तराखंड से काफी ज्यादा
उत्तराखंड के पड़ोसी राज्यों की बात करें तो हिमाचल में महंगाई दर उत्तराखंड से काफी ज्यादा 7.65 फीसद और उत्तर प्रदेश में महंगाई दर उत्तराखंड से काफी कम यानी 4.87 फीसद ही रही है। उत्तराखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस अगस्त में सूबे के शहरों पर ज्यादा मार ज्यादा है महंगाई की दर 7.82 फीसद रही है। जबकि देश के ग्रामीण इलाकों में इससे कम यानी 5.32 फीसद रही है। उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में शहरों के मुकाबले कम यानी महंगाई दर 3.91 फीसद रही है। जबकि उसी समय में देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर 5.28 फीसद रही है।
तेल निकाल रहा जनता का तेल
खाने का तेल और ईंधन वाला तेल यानी पेट्रोलियम जनता का तेल निकाल रहा है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक खाद्य तेलों व वसा के दामों में पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस अगस्त में 33 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अंडा भी जनता के सिर पर डंडा मार रहा है उसकी महंगाई दर 16.33 फीसद है। वहीं अल्कोहल रहित पेयों ने भी हालत खराब की है। उनकी महंगाई दर 13.85 फीसद दर्ज की गई है। ईंधन यानी पेट्रोल डीजल आदि व प्रकाश में महंगाई दर 12.95 फीसद दर्ज की गई है।
अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में महंगाई दर
राज्य प्रतिशत
तेलंगाना 7.92
जम्मू-कश्मीर 7.65
आंध्र प्रदेश 7.16
हिमाचल 6.99
कनार्टक 6.91
मध्य प्रदेश 6.37
तमिलनाडु 6.22
पंजाब 5.87
हरियाणा 5.75
उत्तराखंड 5.38
गुजरात 5.28
दिल्ली 5.25
महाराष्ट्र 4.88
उत्तर प्रदेश 4.87
पं. बंगाल 4.84
बिहार 4.5
छत्तीसगढ़ 4.41
झारखंड 4.39
केरल 3.86
राजस्थान 3.77
उड़ीसा 3.30
असम 2.65