सितम्बर के आखिर में अमेरिका जा सकते हैं मोदी

नयी दिल्ली। इस महीने के आख़रि में अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। संभवत: वह 22 से 27 सितम्बर तक वहां रहेंगे। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन और  जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद  मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान अफगानिस्तान मसले के अलावा आतंकवाद जैसे मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग पर भी चर्चा हो सकती है।

मोदी 25 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद मोदी पिछले साल किसी विदेशी यात्रा पर नहीं गए थे,लेकिन इस साल मार्च में वह दो दिन की यात्रा पर तब बंगलादेश गये थे, जब बंगलादेश में शेख मुजीबर्रहमान की जन्म शताब्दी और देश की आजादी लड़ाई की पचासवीं सालगिरह मनाई जा रही थी। मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद  संभालने के बाद अब तक करीब 60 से ज्यादा देशों में एक सौ से ज्यादा बार यात्रा की है।

Leave a Reply