आईसीसी ईस्ट-एशिया पैशिफिक क्वालिफायर टूर्नामेंट रद्द

दुबई। जापान में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी ईस्ट-एशिया पैशिफिक क्वालिफायर टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  ने  इसकी पुष्टि की है। 2022 में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप और 2023 में महिला टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना था। पुरुष टीमों के लिए टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर में होना था, जिसमें मेजबान जापान के अलावा, कुक आइलैंड्स, फिजी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, समोआ, दक्षिण कोरिया और वानुअतु को भाग लेना था, जबकि नवंबर में कुक आइलैंड्स, फिजी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, पापुआ न्यू गिनी, समोआ और वानुअतु की टीमों के बीच महिला टूर्नामेंट होना था। टूर्नामेंट के रद्द होने से फिलीपींस अब अगले चरण में आगे बढ़ेगा, क्योंकि वह पुरुषों की रैकिंग में सर्वोच्च रैकिंग वाली टीम है। दूसरी ओर महिला टूर्नामेंट के लिए 30 नवंबर 2021 को सर्वोच्च रैकिंग पर रहने वाली टीम अगले चरण में पहुंचेगी।

Leave a Reply