नयी दिल्ली। यूनान में अफगान समुदाय ने एक रैली निकाली और तालिबान को अफगानिस्तान में सरकार के रूप में मान्यता दे देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगायी। महिलाओं और बच्चों सहित करीब 500 लोग सेंट्रल सिटाग्मा स्क्वायर में यूनान के संसद भवन के सामने एकत्र हुए और यहां से रैली की शक्ल में आगे बढ़े।
प्रदर्शनकारी ‘अफगानिस्तान की आजादी , अफगानिस्तान को मारना बंद करो तथा तालिबान का समर्थन मत करो जैसे नारे लिखे पोस्टर लिए हुए थे। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि अफगानिस्तान में जबरन गायब होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस्लामिक आंदोलन के विरोधी कम से कम 80 लोग लापता हो गये हैं। रैली में शामिल महिलाओं ने अफगानिस्तान में महिला अधिकारों के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा के अभाव पर खेद जताया। रैली में शामिल एक स्थानीय समुदाय के नेता युनूस मुहम्मदी ने बताया कि अफगान शरणार्थियों के लिए मदद की अपील को लेकर यूनान में यूरोपीय संघ के मिशन के समक्ष एक याचिका प्रस्तुत की गयी है।