ढाका: बंगलादेश ने कोविड-19 के खिलाफ अपने अभियान को मजबूत प्रदान करने हेतु टीका का सह-उत्पादन करने को लेकर चीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई है। श्री मोमेन के हवाले से बताया गया कि बंगलादेश और चीन के बीच जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर किया जाएगा और कुछ ही हफ्तों में कोरोना टीका का सह-उत्पादन शुरू हो जाएगा।
ढाका में चीनी दूतावास के मिनिस्टर-काउंसलर यान हुआलोंग ने एक फेसबुक पोस्ट में दोनों देशों के बीच कोराना टीका के सह-उत्पादन की योजना की पुष्टि की थी। श्री यान ने कहा, ‘‘हम जल्द ही टीका का सह-उत्पादन करने जा रहे हैं।