आस्था सबसे बड़ी पूंजी : त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार की देर शाम डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत खेड़ा मंदिर, माजरीग्रांट में पावन श्रावण की संध्या में संगीतमय भजन कार्यक्रम में भगवान शिव की कथा का श्रवण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कण -कण में विराजमान भगवान शिव की भक्ति करने का सौभाग्य हर व्यक्ति को प्राप्त नहीं होता। इसके लिए तन के साथ अपने मन को प्रभु में समर्पण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आस्था सबसे बड़ी पूंजी होती है।उन्होंने देवाधिदेव महादेव से सभी के मंगल की कामना भी की।

Leave a Reply