टोक्यो ओलम्पिक में महिला हॉकी टीम को मिली हार के बाद वंदना के परिजनों से बदसलूकी

हरिद्वार । टोक्यो ओलम्पिक के सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम को मिले हार के बाद भारतीय टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिजनों को पड़ोसियों द्वारा जातिसूचक गालियां दिए जाने का मामला सामने आया है। ऊंची जाति के दो आदमियों ने हरिद्वार के रोशनाबाद गांव में वंदना कटारिया के घर का चक्कर काटना शुरू कर दिया था।

वंदना कटारिया के परिवार ने बताया कि ऊंची जाति के दो पुरुषों ने उनके घर के बाहर पटाखे जलाए और जातिगत गालियां दीं। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने कहा कि महिला हॉकी टीम इसलिए हार गई क्योंकि उसमें बहुत सारे दलित खिलाड़ी थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। वंदना कटारिया के भाई ने बताया कि हम हार के बाद निराश थे। लेकिन टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसे देखकर हमें गर्व है।

Leave a Reply