श्रीनगर विस क्षेत्र में विद्यालयों भवनों का  निर्माण जल्द पूरे करें : डॉ. धन सिंह रावत

विद्यालयों के सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए दिया तीन माह का समय

देहरादून। कैबिनेट  मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के आधे-अधूरे निर्माण कार्यों एवं भवनों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जो कार्यदायी संस्था अनुबंध के अनुरूप नियम समय पर निर्माण कार्य पूरे नहीं कर रही हैं उनको हटा दिया जाय। क्षेत्र के विद्यालयों के सौंदर्यीकरण, मरम्मत एवं बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश बैठक में दिये। चटाई मुक्त अभियान के तहत शेष रह गये विद्यालयों में शीघ्र फर्नीचर उपलब्ध कराने को कहा गया।  उच्च शिक्षा मंत्री बुधवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत प्राथमिक, जूनियर एवं माध्यमिक विद्यालयों में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों, सौंदर्यीकरण एवं मरम्मत सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने राजकीय इंटर कलेज उपरौंखाल, स्योली-तल्ली तथा वालखेडा के विद्यालय भवनों के निर्माण के लिए धनराशि मंजूर ने की जानकारी अधिकारियों से मांगी। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि संबंधित विद्यालयों की डीपीआर मंजूरी के लिए शासन को सौंप दी है, जबकि राजकीय इंटर कालेज गुल्यारी के अपूर्ण भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने की बात कही गई। बैठक में क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम सभा में सार्वजनिक पुस्तकालयों की स्थापना, कुछ विद्यालयों में फर्नीचर की अनुपलब्धता, रंग-रोगन, शौचालय निर्माण आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में फर्नीचर की आपूर्ति करा दी गई है शेष विद्यालयों में भी शीघ्र फर्नीचर उपलब्ध करा दिया जायेगा जिसके लिए शासन से जिले को धनराशि प्राप्त हो चुकी है।  बैठक में अपर सचिव शिक्षा रवनीत चीमा, प्रभारी निदेशक प्राथमिक शिक्षा रामष्ण उनियाल, अपर निदेशक एमएस बिष्ट, एसपी खाली, बीएस रावत, उप निदेशक आरपी डंडरियाल, गजेन्द्र सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी एमएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) केएस रावत, उप शिक्षाधिकारी पीएल भारती, मेराज अहमद सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply