नैनीताल। सितारगंज में पुलिस ने जंगल में तलाश के दौरान दो बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कि नलही नदी के जंगल में कुछ बदमाश हथियारों के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए कोतवाल प्रकाश दानू की अगुवाई में तीन टीमों का गठन किया गया तथा इसके बाद पुलिस ने सितारगंज के और नलही के जंगल में तीन तरफ से तलाश अभियान शुरू किया गया।
पुलिस ने आखिरकार बदमाशों को ट्यूबवैल के पास घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस ने धिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने हौसला नहीं छोड़ा और दो बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान तीन भागने में फरार हो गये। पुलिस के अनुसार बदमाशों से हुई गुत्थमगुत्थी में पुलिस का एक जवान संजय घायल भी हो गया। बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया था।