पटना।लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के साथ हाथ मिलाने पर कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आशीर्वाद यात्रा है। लोजपा अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई से सांसद पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका पूरा ध्यान अभी आशीर्वाद यात्रा पर है। आशीर्वाद यात्रा में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधे पर है और जो महिलाएं और युवा इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं इसलिए उनकी समस्या दूर करना जरूरी है। पासवान ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दिल्ली में समाजवादी नेता शरद यादव से मुलाकात के बाद यह कहे जाने पर कि लोजपा में चाहे कितना भी हेरफेर हुआ हो लेकिन नेता चिराग पासवान ही हैं और इसलिए उनकी इच्छा है कि पासवान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ हाथ मिला ले, इस पर कहा, “मेरे अभिभावक यदि मुझे नेता मानते हैं तो इससे अधिक गर्व की बात मेरे लिए क्या हो सकती है।” लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान यादव के साथी रहे हैं और दोनों की मित्रता लंबे समय तक अच्छी रही है। दोनों नेताओं ने एक साथ काम किया है और ऐसे में उनका प्रोत्साहित करने वाला बयान मनोबल को और बढ़ाता है। राजद के साथ हाथ मिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह उनकी भावना का सम्मान करते हैं लेकिन आज की तारीख में आशीर्वाद यात्रा उनकी पहली प्राथमिकता है।