पूंजी बढ़ाने पर रहा फोकस

देहरादून। उत्तराखंड आवास एवं सहकारी संघ लिमिटेड काशीपुर ऊधम सिंह नगर की बोर्ड की बैठक शनिवार को यूसीएफ सदन देहरादून में की गई जिसमें राज्य सरकार राज्य सहकारी विकास निगम एनसीडीसी एवं उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड हल्द्वानी द्वारा संघ की कार्यशील पूंजी बढ़ाए जाने पर विचार हुआ तथा संघ के संरचनात्मक ढांचे में पदों को सम्मिलित किए जाने पर विचार किया गया।

तराई विकास सहकारी संघ की उत्तराखंड आवास एवं सहकारी संघ लिमिटेड काशीपुर ऊधम सिंह नगर को आवंटित भूमि के संबंध में शासन के भूमि प्रयोजन को परिवर्तित किए जाने के संबंध मे विचार किया गया।

निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड के द्वारा संघ के स्वीकृत संरचनात्मक ढांचे में अन्य पदों को स्वीकृत किए जाने पर विचार किया गया।

संघ की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किए जाने के क्रम में भावी योजनाओं पर विचार किया गया।

उत्तराखंड आवास एवं सहकारी संघ लिमिटेड काशीपुर ऊधम सिंह नगर को सहकारिता विभाग के अधीन संचालित राज्य समेकित सहकारी आवास के अतिरिक्त अन्य विभागीय संस्थाओं के अंतर्गत किए जाने वाले समस्त लघु निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों की धनराशि सीमा मूल्य 25 से 50 लाख किए जाने पर विचार हुआ।

बोर्ड की बैठक में आवाज संख्या अध्यक्ष  उपेंद्र चौधरी प्रवेश पांथरी, गुरप्रीत सिंह, योगेश वर्मा, तथा अन्य निदेशक व एमडी आवास संघ एम पी त्रिपाठी मौजूद थे।

Leave a Reply