उत्तराखंड : बागेश्वर-रूद्रप्रयाग में सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य

नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर और रूद्रप्रयाग  में आगामी 15 अगस्त तक शत प्रतिशत टीकाकरण हो जायेगा। दोनों जिलों में प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता दिवस तक कोरोना महामारी के लिहाज से टीके की पहली डोज लगा दी जायेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गयी है। एनएचएम की उत्तराखंड की निदेशक सुश्री सोनिका की ओर से कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर  की ओर से 15 अगस्त तक दोनों जिलों का शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने इस मिशन को लेकर बागेश्वर व रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों से वर्चुअल रूप से सीधी बात की और तैयारियों के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जो जनपद समयावधि के दौरान लक्ष्य को प्राप्त करेगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा। हालांकि बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत तोमर की ओर से बताया गया कि जनपद में 172210 के सापेक्ष 161261 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस अवधि में लगभग 11 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इसके लिये तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

तोमर ने यह भी बताया कि जनपद में टीकाकरण में 50 टीमें लगी हैं। इनमें मोबाइल टीमें भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लक्ष्य को हासिल करने के लिये योजना तैयार कर ली गयी है। निगरानी समितियों व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है। टीकाकरण केन्द्र तक आने में अक्षम, बुजुर्ग, दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं का घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिये वाहन व डोलियों की व्यवस्था भी की गयी है।

Leave a Reply