गौतम बुद्ध सेतु का बांध ध्वस्त, यूपी-बिहार को जोड़ता है रास्ता, मंडराया खतरा

पटना: उत्तर-प्रदेश बिहार को जोड़ने वाली गौतम बुद्ध सेतु के 42 नंबर पाए के पश्चिमी साइड में गाइड बांध टूट गया है। जिसके वजह से पानी का बहाव मोहन टोला सरेह में हो रहा है। चिउरहि पंचायत के कई गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

800 मीटर की दूरी पर गाइड बांध क्षतिग्रस्त हुआ

गौतम बुध सेतु से महज 700 से 800 मीटर की दूरी पर गाइड बांध क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे धनहा का मुख्य मार्ग पर भी खतरे मंडराने लगा है। नेपाल में हो रहे भारी बारिश की वजह से हैं गंडक बराज से लगातार पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। जिसके कारण धनहा रतवाल मुख्य मार्ग के पश्चिमी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, तो इस मुख्य मार्ग पर खतरा बढ़ जाएगा। ज्ञात हो कि गौतम बुद्ध सेतु के निर्माण के समय ही पुल के दक्षिणी और उत्तरी छोर के दोनों तरफ से गाइड बांध बनाए गए थे। ग्रामीणों की माने तो लगातार विभागीय उदासीनता की वजह से आज यह जीर्ण-शीर्ण हो कर टूट गया है। वहीं पदाधिकारियों द्वारा कैंप कर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply