विधायक राठौड़ ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

देहरादून। ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अधिवक्ता आदित्य प्रताप सिंह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत शनिवार को इस मामले में याचिका दायर कर ली गयी है। याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ महिला की ओर से दुराचार के जो भी आरोप लगाये गये हैं, वे बेबुनियाद हैं। वे जांच में सहयोग करने को तैयार हैं।

याचिकाकर्ता राठौर की ओर से यह भी कहा गया है कि महिला के खिलाफ उन्होंने ब्लैकमेंलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में महिला और उसका पति समेत कुछ अन्य लोग जेल की हवा खा चुके हैं। जेल से छूटने के बाद महिला ने उनके खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कराया है। जो कि दुर्भावना से प्रेरित है।

राठौर की ओर से अदालत से गिरफ्तारी पर रोक लगाने और दर्ज प्राथिमिकी को खारिज करने की मांग की गयी है। इससे पहले निचली अदालत की ओर से विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे।

Leave a Reply