धामी की अनुभवहिनता भाजपा को ले डूबेगी : धीरेन्द्र प्रताप

देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है की जिस तरह से भाजपा ने एक बहुत ही अनुभवहीन विधायक को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया है उससे स्पष्ट है कि उनकी अनुभवहीनता उत्तराखंड में 2022 में चुनाव में भाजपा को ले डूबेगी।
पुष्कर सिंह धामी को तोड़ तिकड़म का मुख्यमंत्री बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री पद पर आने से मुख्यमंत्री पद की एक बार फिर से गरिमा गिरी है और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में 2022 के चुनाव में भाजपा का जहाज डूबना तय है।
धीरेंद्र प्रताप ने ऐलान किया कि 2022 में हरीश रावत और प्रीतम सिंह की जोड़ी भाजपा पर भारी पड़ेगी और कांग्रेसी 60 से ज्यादा सीट जीतकर भारी बहुमत की सरकार राज्य में बनाएगी।उन्होंने धामी का मुख्यमंत्री बनाया जाना कांग्रेस के लिए तोहफा बताया।

Leave a Reply