श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच आज मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ दो आतंकी ढेर हुए है।कुलगाम जिले में पूरी तरह घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बल हालांकि जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड शुरू हो गयी।
सुरक्षा बलों की गोलीबारी से मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी है। मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हुई है। उन्होंने कहा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।
Aatankvadiyon ko maar kar sena ne aatmbal ka parichay diya hai.