पिछले 24 घंटों में 1.27 लाख संक्रमित मरीज आये सामने

नयी दिल्ली। देश में आज सबसे कम कोविड मामले दर्ज किए है। पिछले 24 घंटों में 1.27 लाख संक्रमित मरीज सामने आये। जबकि सक्रिय मामले 43 दिनों के बाद 20 लाख से नीचे आ गए।

पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना जितनी तेजी से फैला था इसके बाद अब कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ती दिखाई दे रही हैं। कोरोना वायरस से भारत में भी पांच हफ्तों में सबसे कम मौतें हुईं है। 2,795 रोगियों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

43 दिनों के बाद भारत का सक्रिय केसलोएड 20 लाख से कम हो गया है। देश में 18,95,520 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक ही दिन में 2,55,287 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया।लगातार 19 दिनों तक रोजाना ठीक होने वालों की संख्या नए कोविड मामलों से अधिक है।

Leave a Reply