पटना। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। राज्य में रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज हुई है। राज्य में लॉकडाउन का ही परिणाम है जो कोरोना चेन को तोड़ने में सफलता मिली है। 26 मई को संक्रमण की दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई।
यह भी पढ़े-चक्रवाती तूफान YAAS से प्रभावित बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे PM मोदी
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की कुछ दिन पहले तक जहां प्रतिदिन मरीजों के मिलने का आंकड़ा जहां 15 हजार को पार कर गया था अब वह गिर गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
यह भी पढ़े-Yaas Cyclone: कमजोर हुआ ‘यास’ बिहार और झारखंड की ओर बढ़ा
राज्य में 26 मई को 1,31,916 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 2603 नए मरीज मिले। इस दिन संक्रमण की दर गिरकर 1.97 प्रतिशत तक पहुंच गई। राज्य में बुधवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 30,992 तक पहुंच गई है। बिहार में पहले पांच से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन इसे फिर बढ़ाकर 25 मई और फिर एक जून तक कर दिया गया है।
बिहार से राहत भरी खबर है।