कर्नाटक : येदियुरप्पा ने नेतृत्व परिवर्तन को बकवास करार दिया

कुछ विधायकों ने लॉबी बनाकर दिल्ली का रूख किया था

बेंगलुरू: कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को बकवास करार देते हुए के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उपायों पर हैं। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 57 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए येदियुरप्पा से पत्रकारों ने पूछा कि कुछ विधायकों ने लॉबी बनाकर उन्हें हटाने के लिए दिल्ली का रूख किया था। येदियुरप्पा ने कहा, अगर कोई कहीं गया था तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि उन्हें सही जवाब देकर वापिस भेजा गया था। इस समय आपस में एक जुट होकर कोविड जैसी महामारी का सामना किया जाए।

विधायकों तथा मंत्रियों को इस महामारी से निपटने पर अधिक ध्यान केन्द्रित करना चाहिए और मेरे सामने इसके अलावा कोई भी मसला नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा विधायकों की बैठक को बुलाएंगे तो श्री येदियुरप्पा ने कहा कि इस मसले पर उन्हें प्रेस के सामने जिक्र नहीं करना है। इस बीच पत्रकारों के समक्ष पर्यटन मंत्री सी पी योगेश्वरा ने कहा कि यह बात सच है कि वह दिल्ली गए थे लेकिन वह अपने व्यक्तिगत काम से गए थे और इसका नेतृत्व परिवर्तन से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने इस बात का जवाब देने से मना कर दिया कि वह पार्टी नेताओं से मिलने दिल्ली क्यों गए थे लेकिन यह जरूर कहा कि वह इस मसले को जनता के बीच में उठाने के बजाए पार्टी मंच पर उठाएंगे।

Leave a Reply