भारी बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली

नयी दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हुई भारी बारिश।दिल्ली में बारिश ने  रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में सबसे अधिक बारिश ( 60 मिमी) हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग इलाके में कल रात्रि 8:30 बजे तक 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जोकि 1976 के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. 24 मई 1976 को 1 दिन में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी उस रिकॉर्ड को आज तोड़ दिया गया है।

लगातार बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में काफी गिरावट आई है लेकिन बारिश के कारण दिल्ली जलमग्न हो गई है। जगह -जगह पानी का जलजमाव हो गया है। लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply