कोरोना से जानवरो को भी खतरा, 8 शेरों में संक्रमण की पुष्टि

नयी दिल्लीः देश में एक तरफ कोरोना ने इंसान को पूरी तरह अपनी जद मैं ले रखा है।  वही कोरोना से जानवरों का भी खतरा बढ़ गया है। हैदराबाद में 8 शेरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।  राजस्थान वन विभाग  कोरोना को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

मामले को लेकर वन विभाग के आला अधिकारियों ने सभी टाइगर रिजर्व , बायोलॉजिकल पार्क और जू के अधिकारियों की अहम विडियो कॉन्फ्रेंस कर इस पर मंथन किया है।  प्रदेश के जंगलों और जू में बाघ, बघेरों और शेरों सुरक्षा को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई है।

प्रदेश के टाइगर रिजर्व , बायोलॉजिकल पार्क और जू में पर्यटन 16 अप्रैल से ही बन्द कर दिया गया था। अब एहतियात के तौर पर इन सभी जगह स्टाफ को भी गाइडलाइंस जारी कर दी गई है कि वे एडवाइजरी का पूरा ध्यान रखें।

टाइगर रिजर्व , बायोलॉजिकल पार्क और जू में वन विभाग स्टाफ को सीमित रखेगा। वैक्सीनेशन होने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही स्टाफ को ऐसी जगह पर एंट्री देगा।  शेर और बाघ के आसपास के केअर टेकर या टाइगर ट्रैकिंग स्टाफ में बार बार बदली नहीं कि जायेगी। मास्क, सेनिटाइजर और डिस्टनसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply