कोविड संक्रमण रोकना सरकार की प्राथमिकता : एचसी सेमवाल   

  • पल-पल की जानकारी गांवों से मिल रही है        
  • बेहतर समन्वय से थमेगा कोरोना का संक्रमण     
देहरादून। उत्तराखंड के गांवों तक कोविड संक्रमण नहीं फैले, इस दिशा में सरकार कार्य
कर रही है।  यह बात पंचायतीराज विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने चाणक्य मंत्र से 
खास बातचीत के दौरान कही।  सेमवाल ने कहा कि रोजाना ही काफी संख्या में
प्रवासी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं जिनमें अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जा रहे  हैं। सबसे
बड़ी चुनौती संक्रमित व्यक्ति को पहचाना है। हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए
स्वास्थ्य विभाग की मदद ली जा रही है ।
उन्होंने कहा कि ग्रामवार कोरोना संक्रमितों की संख्या का पता चल जाने पर कोविड
संक्रमित व्यक्ति पर नजर रखना आसान  हो जाएगा। गांवों में ग्राम प्रधानों ने मोर्चा संभाल
लिया है।  इसके अलावा गांवों की व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे इसके लिए पीआरडी के
जवानों की तैनाती भी की जा रही है। सेमवाल ने कहा कि सैनेटाइजेसन और साफ-
सफाई जैसे कामों के लिए पैसों की कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंनेे कहा कि रोजाना का
फ़ीड बैक गांवों में मिल रहा है। अब पूरी व्यवस्था बन गई है। इसमें ग्राम प्रधानों की
भूमिका महत्वपूर्ण है। साथ ही सेमवाल ने यह भी कहा कि इसमें गांव के लोग भी सहयोग
कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग टीमों का गठन किया गया है, जो खाद्य सामग्री
पर भी नजर रखे हुए है। सेमवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में कोविड
संक्रमण बढ़ सकता है। इस लिहाज से भी पंचायतीराज विभाग युद्धस्तर पर कार्य शुरू
कर चुका है।
ये भी पढ़ें DMK- चुनाव जीतने पर महिला ने निभाया वादा, जीभ काटकर मंदिर के…
ये भी पढ़ें उत्तराखंड सरकार के फैसलों पर सवाल

 

 

Leave a Reply