नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने यहां की स्वास्थ्य प्रणाली को काफी धक्का पहुंचाया है। बीते करीब छह दिनों से तीन लाख से अधिक लोग रोजोना संक्रमित पाए जा रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन के भीतर 3,79,257 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 3645 मरीजों की मौत हुई है जिसके कारण अस्पतालों के बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की भारी कमी हो गई है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका सहित यूरोप के कई देश सामान्य जिंदगी की ओर लौट रहे हैं। जर्मनी की बायोनटेक दवा कंपनी के मालिक उगुर साहिन ने कहा है कि यूरोप अगस्त तक महामारी के खिलाफ हार्ड इम्यूनिटी हासिल कर लेगा। नीदरलैंड में लॉकडाउन के नियमों में ढील देनी शुरू कर दी गई है।
इसके अलावा इटली, ग्रीस, फ्रांस और अन्य यूरोपीय देश भी लॉकडाउन में छूट देना शुरू कर रहे हैं। मध्यपूर्व की बात करें तो ईरान में उस कोरोना वायरस वेरिएंट के तीन संदिग्ध मामले मिले हैं, जो सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। लेबनान के अधिकारियों ने बुधवार को भारत और ब्राजील से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। जब तक कि वे दो सप्ताह से अधिक समय तक किसी अन्य देश में ना रहे हों।पाकिस्तान में महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार एक दिन के भीतर 200 से अधिक मौत दर्ज की गई हैं।अफ्रीकी देशों में मिस्र में कई महीनों में पहली बार एक दिन के भीतर 1000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। यहां एक दिन के भीतर 1,003 नए मामले और 61 मौत दर्ज की गई हैं । दक्षिण अफ्रीका ने देश में एकमात्र वैक्सीन के इस्तेमाल पर दो सप्ताह से अधिक समय तक रोक लगाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को फिर से जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन देना शुरू कर दिया है।
जब अमेरिका के एफडीए ने जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के ब्लड क्लॉटिंग से जुड़े मामले दर्ज किए थे, तब दक्षिण अफ्रीका ने 13 अप्रैल को इसपर रोक लगा दी थी। लेकिन अब इस वैक्सीन को सुरक्षित बताया जा रहा है।
कुल मामले 15.02 करोड़ के पार
दुनिया में कुल मामले 15 करोड़ 02 लाख 66 हजार 133 हो गए हैं, जबकि मृतकों की कुल संख्या 31 लाख 64 हजार 897 पहुंच गई है। सबसे प्रभावित देश अमेरिका (32,983,695), भारत (18,376,524), ब्राजील (14,523,807), फ्रांस (5,565,852) और रूस (4,787,273) हैं । वहीं बाकी देशों की बात करें तो पाकिस्तान (815,711), इटली (3,994,894), तुर्की (4,751,026), स्पेन (3,504,799), जर्मनी (3,351,474) कोलंबिया (2,824,626), पोलैंड (2,776,927), अर्जेंटीना (2,928,890), ईरान (2,459,906) और मैक्सिको (2,336,944) में कुल मामले हो गए हैं।