मुंबई : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में सैनिटाइजर पीने से सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में खलबली मच गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि इन सभी लोगों ने शराब न मिलने की वजह से सैनिटाइजर पी लिया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।लॉकडाउन होने की वजह से शराब की दुकान फिलहाल बंद है। इसके चलते शराब पीने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उनकी शराब की तलब उनकी मौत का कारण बन बन गया. पहला मामला वानी शहर के तेली फील इलाके का है। जहां दत्ता लांजेवार और नूतन पाथकर नाम के दो लोगों ने शराब न मिलने के कारण सैनिटाइजर पी लिया।
इसके बाद दत्ता लांजेवार और नूतन पाथकर दोनों सैनिटाइजर पीकर अपने-अपने घर चले गए। देर रात दोनों के सीने में दर्द शुरू हो गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कुछ ही समय बाद दोनों घर लौट आए लेकिन आधी रात के आसपास फिर से दोनों के सीने में दर्द शुरू हो गया और कुछ समय बाद दोनों घर लौट आए लेकिन आधी रात के आसपास फिर से दोनों के सीने में दर्द शुरू हो गया और कुछ समय बाद दोनों की मौत हो गई ।