भारतीय जनता पार्टी के सुलतानपुर जिले के विधानसभा लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी पंचायत चुनाव में मतदान करने बूथ पहुंचे तो उनका नाम ही मतदाता सूची से गायब मिला। उनकी पत्नी ने तो अपना वोट डाला लेकिन विधायक द्विवेदी को बिना मतदान के वापस लौटना पड़ा। लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहा कि इससे पहले के सभी चुनावों में उनका नाम मतदाता सूची में था। इसलिए वह अपने नाम को लेकर बेफिक्र थे।
लेकिन इस बार उनका नाम मतदाता सूची से गायब है, हालांकि उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में है, और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सूची से मेरा नाम गायब होना प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा ऐसा भी नहीं रहा कि मैं इस तरह के चुनावों में हिस्सा नहीं लेता था, मैं हमेशा स्थानीय चुनावों में वोट डालने अपने ड्यूटी के दौरान भी आया करता था लेकिन इस बार लग रहा है प्रशासन की लापरवाही से किसी ने अपनी बदमाशी को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व स्थानीय उप जिलाधिकारी से कर दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि विधायक का नाम सूची में न होने के मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामला गंभीर है लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई होगी।