- स्वास्थ्य कारणों से इंदिरा, मनीष खंडूड़ी रहे प्रचार से दूर
- हरीश रावत से अदावत के चलते रणजीत रावत खुद बनायी दूरी
देहरादून। सल्ट उप चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय जरूर बना हुआ है, लेकिन दोनों ही
दलों के राष्ट्रीय स्तर के कोई भी स्टार प्रचारक इस चुनाव में नहीं पहुंच पाये।
कांग्रेस की 30 स्टार प्रचारकों की सूची में से चार नेता राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारकों की सूची में थे। इनमें
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के नाम थे। इनमें
से कोई भी सल्ट चुनाव में नहीं पहुंचा। इसके अलावा राज्य स्तर के तीन नेता भी सल्ट नहीं पहुंच पाये। इसमें एक नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश, मनीष खंडूड़ी व रणजीत सिंह रावत थे। हालांकि इंदिरा हृदयेश व मनीष खंडूड़ी स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ पाये, लेकिन रणजीत रावत ने राजनीतिक कारणों के चलते इस चुनाव से दूरी बनाकर रखी।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व प्रभारी देवेन्द्र यादव, सह प्रभारी राजेश धर्माणी व चुनाव संचालन समिति के
गोविंद सिंंह कुंजवाल व अन्य नेता लगातार यहां डेरा डाले रहे। कोरोना से संक्रमित हो जाने के कारण हरीश
रावत इस चुनाव से न चाहते हुए दूर हो गये, लेकिन अंतिम क्षणों में रावत ने अपनी अपीलों के जरिये चुनाव
को कांग्रेस के पक्ष में मोडऩे के लिए पूरी कोशिश की। प्रचार के अंंतिम दिन रावत लाठी के सहारे हेलीकाप्टर
में चढ़ते हुए भरे गले से प्रचार की कमान अंतिम समय तक थामे रहे।