- आईजीआईएमएस में 50 कोविड-19 बेड को आरक्षित किया गया
- कोरोना के इस रफ्तार को रोकने के लिए जन सहयोग की आवश्यकता
पटना : बिहार में कोरोना की बढ़ते रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार अब एक्शन मोड
में आ गई है। कोरोना पीड़ित रोगियों के लिए अब अधिक से अधिक बेड लगाने की
व्यवस्था की जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आईजीआईएमएस
में 50 कोविड-19 बेड को आरक्षित किया गया है। आज से एजीआईएम एस में कोविड का
ईलाज शुरु किया जाएगा।
जब की एनएमसीएच और गया के अनुग्रह नारायण हॉस्पिटल में 2 दिनों में इलाज की व्यवस्था की जा रहीहै। दोनों हॉस्पिटल मे पूरी तरीके से कोविड-19 का ईलाज होगा। फिलहाल कोरोना के इस रफ्तार को रोकने के लिए जन सहयोग की आवश्यकता है। सरकार हर बिंदु पर सोच रही है और काम भी कर रही है राज्य वासी थोड़ा धैर्य से काम ले। उन्होंने कहा कि लोगों को भी पूरे संयम से काम करना चाहिए और उस वायरस से बचने का उपाय करना चाहिए।