ऋषिकुल विद्यापीठ छात्रावास में बैलून फटने से तीन छात्र झुलसे

घायल हायर सेंटर रेफर एक छात्र की हालत नाजुक

हरिद्वार। ऋषिकुल विद्यापीठ के छात्रावास के तीन छात्र बीती देर रात नमामि गंगे पार्किंग बैलून के फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाएगा। छात्रों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। एक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।नगर कोतवाली अंतर्गत ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय छात्रावास के तीन छात्र सोमवार की देर रात छात्रावास की छत पर लगे नमामि गंगे पार्किंग बैलून के फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के चिल्लाने पर छात्रावास इंचार्ज भानु प्रताप को घटना की जानकारी लगी। घटना से ऋषिकुल विद्यापीठ में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां छात्रों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर रेफर कर दिया। घायलों में विनय जोशी (18) पुत्र गजेन्द्र जोशी निवासी टिहरी गढ़वाल (हाल डब्लूबीएन दिल्ली), दीपक बहुगुणा (17) पुत्र शिवशंकर बहुगुणा निवासी ग्राम ओखलकाण्डा नैनीताल व ललित भट्ट (17) पुत्र तिलक प्रसाद भट्ट निवासी ग्राम कनाकोट चंपावत शामिल है। सभी कक्षा 12 के छात्र है। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाएगा। विनय जोशी की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसको देहरादून के कैलाश हस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दो छात्रों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही सुबह कुंभ एसडीएम समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया। बैलून के फटने की वजह का नही चल पा रहा हैं। ऋषिकुल विद्यापीठ प्रधानाचार्य डा. बलदेव प्रसाद चमोली ने बताया कि छात्रावास में पानी की दिक्कत के चलते तीन छात्र देर रात लघुशंका के बाद हाथ धोने के लिए छात्रावास के बाहर लगे हैंडपंप पर पहुंचे थे। छात्रावास के छत पर लगाए गए बैलून नीचे पड़ा हुआ था और फटने से हादसा हुआ है। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को भेज दी गई है जोकि हरिद्वार पहुंच चुके हैं और अपने बच्चों के साथ हैं। बैलून को लगाने वाली दीपाली डिजाइनिंग एजेंसी के विरुद्ध संबंधित थाने में तहरीर दी गई है।

Leave a Reply