कोविड-19ः घरेलू मांग को पूरा करेगा भारत, तेजी से बढ़ रहा है देश में संक्रमण

दो-तीन महीनों बाद की जाएगी हालात की समीक्षा

देश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर बारत का ध्यान घरेलू मांग को पूरा करने पर केंद्रित है।आगामी कुछ महीनों तक कोविड-19 टीकों के निर्यात को संभवत: विस्तार नहीं देगा भारत।  अधिकारियों ने  बताया कि विभिन्न देशों में की जा चुकी मौजूदा प्रतिबद्धताएं पूरी करेगा, लेकिन घरेलू मांग पूरा करने के लिए आगामी कुछ महीनों के लिए निर्यात नहीं बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि दो-तीन महीनों बाद हालात की समीक्षा की जाएगी।  विदेशों में टीके की आपूर्ति करना  20 जनवरी से शुरू किया था भारत ने। भारत अब तक करीब 80 देशों में टीके की छह करोड़ चार लाख खुराक भिजवा चुका है।उल्लेखनीय है कि देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी। अब तक 5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों में करीब 88 प्रतिशत लोग 45 साल या उससे ज्यादा आयुवर्ग के थे। इस आयुवर्ग में मामलों से जुड़ी मृत्युदर 2.85 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.37 प्रतिशत है।

Leave a Reply