कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेटी और पत्नी साथ पाए गए पॉजिटिव, राज्य में नए मामलों में हुई बढ़ोतरी

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी

देहरादून :उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और  राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, पत्नी, बेटी और दो अन्य परिजनों के साथ  कोरोना संक्रमित पाए गए। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी । पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा  मैं, मेरे पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का कोरोना परीक्षण कराया गया था। जांच में चारों पॉजीटिव पाये गये हैं। हरीश रावत ने आगे लिखा कि आज दोपहर तक जो लोग मुझसे मिले थे, वह भी अपनी जांच करवा लें। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को श्री रावत ने एक भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था। इस आयोजन में उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जमकर गुलाल और चंदन से होली खेली थी। समारोह में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं सहित समाज के विभिन्न लोगों ने भागेदारी की थी। अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने से समारोह में शामिल सभी लोगों में हताशा का भाव है।

उत्तराखंड में मिले 200 नये संक्रमित

राज्य में लंबे अंतराल के बाद कुल 200 नये कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। जबकि 49 व्यक्ति स्वस्थ होकर सम्बन्धित चिकित्सालयों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए हैं। राज्य कोविड-19 नियंत्रण केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घण्टे में राज्य में किसी भी कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। वर्तमान में कुल 1115 सक्रिय मामले हैं। इस कारण, पॉजीटिव रिपोर्ट का प्रतिशत 3.70 है जबकि रिकवरी 95.71 प्रतिशत है।

Leave a Reply