देहरादून। तीरथ जी को जिम्मेदारी मिली है। मेरा पूरा सहयोग रहेगा, मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी का सिपाही हूं, हम मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैकबून बनकर काम करेंगे। हमने चार साल में जो काम किये हैं उसे पूरा करेंगे।
तीरथ सिंह रावत के शपथ ग्रहण के बाद निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजभवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके लिए निराशा जैसी कोई बात नहीं। राजनीति में निर्णय समय समय पर होते हैं, पार्टी ने निर्णय लिया कि उनको देना है। मेेरे छोटे भाई की तरह हैं। जब वे इंटर में आये थे तो मैने उन्हें विद्यार्थी परिषद से जोड, मेरे छोटे भाई हैं। एक बड़े भाई के नाते या पूर्व सीएम के नाते मुझसे जो भी संभव होगा किया जाएगा। पार्टी से मिलने वाली जिम्मेदारी पर उन्होने कहा कि वे पूर्व में राष्टीय मंत्री रहा, झारखंड का प्रभारी रहा, यूपी के चुनावों में सह प्रभारी रहा, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे संभाला जाएगा।